Admission Diploma in Animal Husbandry 2024

दो वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम सत्र 2024-25 हेतु प्रवेश सूचना

राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर


Diploma in Animal Husbandry राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के संघटक तथा सम्बद्ध राजकीय एवं निजी पशुपालन डिप्लोमा संस्थानों में सत्र 2024-25 हेतु दो वर्ष पशुपालन डिप्लोमा में प्रवेश के लिए दिंनाक 23.05.2024 से आवेदन फार्म आमंत्रित किए जाते है।

Diploma in animal husbandry

आवेदन आवेदन फार्म व निर्देश पुस्तिका वेबसाईट https://rajuvas.org/ पर उपलब्ध है। आवेदन फर्म केवल ऑनलाईन ही स्वीकार किये ,जाएगे । किसी अन्य तरीक॑ से आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जायेगा।

विधि द्वारा स्थापित वैधानिक एवं मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड के द्वारा आय उच्च माध्यमिक (10+2) अथवा समकक्ष परीक्षायोग्यता भौतिक, रसायन व जीव विज्ञान या कृषि संकाय विषय के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। प्रवेश इसी परीक्षा के प्राप्तांकों की मेरिट के आधार पर होगा। वैधानिक बोर्ड की सूची एवं सीनियर सैकण्ड़री परीक्षा की समकक्षता निम्नलिखित वेबसाइट पर उपलब्ध है।


भारतीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड मण्डल शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर। अन्य किसी अवैधानिक,स्वंय या किसी व्यक्ति या व्यक्ति समूह या किसी ट्रस्ट या अन्य किसी भी आधार पर स्थापित बोर्ड मान्य नहीं होगें।आयु अभ्यर्थी की आयु 3। दिसम्बर 2024 को न्यूनतम 17 वर्ष अथवा अधिक । (सेकेण्डरी परीक्षा की अंकतालिका / प्रमाणपत्र में अंकित जन्म तिथि को ही इस उद्देश्य के लिए प्रामाणिक माना जायेगा) संस्थानों की |इसके अतिरिक्‍त राज्य सरकार के आदेशो की अनुपालना में टोटिया विश्वविद्यालय श्री गंगानगर के संघटक संस्थान श्री गंगानगर इन्स्टीट्युट ऑफ वेटेरीनरी साइन्स तथा एपेक्स यूनिवर्सिटी, जयपूर से संबंद्ध एपेक्स इन्सटीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड साईन्स, जयपुर को भी विश्वविद्यालय की शर्तों को पूरा करने पर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित काउंसलिंग सत्र 2024-25 के छात्र आवंटित किए जाएगे।

  • राज्य कोटे की सीटों पर प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है। प्रबंधन सीटों केलिए भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
  • विश्वविद्यालय से संबंद्ध 4 राजकीय पशुपालन संस्थानों में प्रत्येक संस्थान में 5 सीट पशुधन परिचर के पद पर कार्यरत विभागीय कर्मियों हेतु आरक्षित है।
  • विश्वविद्यालय द्वारा संबंद्धता प्राप्त निजी संस्थानों में प्रबंधन कोटे की 45% सीट पर प्रवेश संबंधित संस्थान द्वारा दिया जाएगा। जिसके लिए संस्थान द्वारा पृथक आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे।
  • अध्ययन यह पाठ्यक्रम हिन्दी अथवा अंग्रेजी माध्यम में संचालित । इसका निर्णय संस्थान द्वारा किया जा सकेगा। शुल्क शिक्षण शुल्क एक किश्त में देय होगा।
  • चयनीत अभ्यार्थियों का समय, अनावश्यक व्यय व असुविधा से बचाने के लिए संस्थान प्रवेश/ आवंटन के लिए बीकानेर में कोई व्यक्तिगत प्रक्रिया परामर्श (काउंसलिंग) की व्यवस्था नहीं है। संरथान का आवंटन छात्र द्वारा आवेदन फार्म में दी गई संस्थान चयन वरीयता, राज्य स्तरीय मेरिट एवं आरक्षण प्रावधानों के आधार पर कम्प्यूटर कार्यक्रम का प्रयोग करते हुए किया जाएगा।
  • आवेदन ऑनलाईन आवेदन फार्म भरने की सभी श्रेणीयों का शुल्क 7500 रूपये (एक हजार पाच सौ रूपये) है। आवेदक द्वारा शुल्क क्रेडिट कार्ड,/नेट बैंकिंग,/डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है।
  • आवेदन आवेदक को पूर्ण भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट निकालकर हस्ताक्षरित आवेदन पत्र व समस्त योग्यता व अन्य प्रमाण पत्र की मूल फार्म प्रति तथा एक सेट सत्यापित छायाप्रति कॉलेज आवंटन के बाद सम्बन्धित कॉलेज में रिपॉटिग के समय सत्यापन हेतु जमा करवाने आवश्यक होगें।

3 thoughts on “Admission Diploma in Animal Husbandry 2024”

Leave a Comment

फॉर्मर रजिस्ट्री करवाने से किसानों को क्या लाभ होगा जाने पशुपालन विभाग नौकरी 2024-2025 World Environment Day 2024 Top 10 Tractor Companies in India 2024 Top 10 Indian States Contributing to National Agriculture