Agriculture Current Affair November-2024

Top Best Agriculture Current Affair November-2024

Agriculture Current Affair November-2024

1-वाराणसी में 13वें राष्ट्रीय बीज सम्मेलन का उद्घाटन किया गया ।

2- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत स्वतंत्र रूप से कार्य करने वाली एक केन्द्र प्रायोजित योजना के रूप में राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन (एनएमएनएफ) शुरू करने को मंजूरी दे दी है। इस योजना का 15वें वित्त आयोग (2025-26) तक कुल परिव्यय 2481 करोड़ रुपये (भारत सरकार का हिस्सा- 1584 करोड़ रुपये; राज्य का हिस्सा- 897 करोड़ रुपये) है।

3- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने केंद्रीय क्षेत्र योजना “नमो ड्रोन दीदी” के परिचालन दिशानिर्देश जारी किए हैं,सरकार ने डीएवाई-एनआरएलएम के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन उपलब्ध कराने के लिए 1261 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ केंद्रीय योजना ‘नमो ड्रोन दीदी’ को मंजूरी दी है ,इस योजना का लक्ष्य 2024-25 से 2025-26 की अवधि के दौरान 14,500 चयनित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ड्रोन उपलब्ध कराना है जो किराये पर किसानों को कृषि के लिए ड्रोन सेवाएं उपलब्ध करायेंगी

4-मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के तहत पशुपालन और डेयरी विभाग 26 नवंबर, 2024 को मानेकशॉ सेंटर, नई दिल्ली में “राष्ट्रीय दुग्ध दिवस” का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम डॉ. वर्गीज कुरियन की 103वीं जयंती के उपलक्ष्य में मनाया गया,जिन्हें “भारत में श्वेत क्रांति के जनक” के रूप में याद किया जाता है।

5-पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार 2024 विजेताओं की घोषणा की। नाम देखे >>>>>>

6 -विश्व मत्स्य दिवस, 21 नवम्बर को मनाया जाता है।



Leave a Comment

फॉर्मर रजिस्ट्री करवाने से किसानों को क्या लाभ होगा जाने पशुपालन विभाग नौकरी 2024-2025 World Environment Day 2024 Top 10 Tractor Companies in India 2024 Top 10 Indian States Contributing to National Agriculture