Top Best Agriculture Current Affair September-2024
1-केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने आज भुवनेश्वर स्थित भाकृअनुप-केंद्रीय मीठाजल जीवपालन अनुसंधान संस्थान (भाकृअनुप-सीफा) में “रंगीन मछली” मोबाइल ऐप लॉन्च किया। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) के सहयोग से भाकृअनुप-सीफा द्वारा विकसित यह ऐप सजावटी मत्स्यपालन क्षेत्र की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है, जो शौकीनों, एक्वेरियम शॉप मालिकों और मछली पालकों के लिए महत्वपूर्ण ज्ञान संसाधन प्रदान करता है।
2-मध्य प्रदेश के किसान चिंता ना करें, सोयाबीन एमएसपी की जो दरें हैं, उस पर ही सोयाबीन खरीदी जायेगी, किसान के पसीने की पूरी कीमत दी जाएगी: श्री चौहान
3-बिहार के कृषि उत्पादों का निर्यात बढ़ाने एवं किसानों की सुविधा के लिए बिहार में खुलेगा एपीडा ऑफिस हाईब्रीड-उन्नत बीजों हेतु केंद्रीय कृषि मंत्रालय देगा सहयोग, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में अधिक राशि बिहार में कृषोन्नति योजना के लिए अच्छे परफार्मेंस के आधार पर अधिक राशि के आवंटन के निर्देश आईसीएआर के क्षेत्रीय मक्का अनुसंधान व बीज उत्पादन केंद्र को बनाया जाएगा अत्याधुनिक,लीची व शहद के किसानों की सहायता के लिए निर्देश, एनआरसी मखाना का होगा सशक्तिकरण।
Agriculture Current Affair Septmeber-2024
4-बासमती चावल से न्यूनतम निर्यात शुल्क को हटाने का निर्णय लिया
5-प्याज के निर्यात शुल्क को 40% से कम कर 20% कर दिया है
6-खाद्य तेलों के आयात शुल्क को 0% से बढ़ाकर 20% कर दिया है
7 -केबिनेट ने किसानों का जीवन और आजीविका सुधारने के लिए 14235.30 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय की सात प्रमुख योजनाओं को मंजूरी दी
Agriculture Current Affair Septmeber-2024
एग्री स्टैक
कृषि निर्णय सहायता प्रणाली
खाद्यान्न के लिए फसल विज्ञान और पोषण संबंधी सुरक्षा
पशुधन स्वास्थ्य और उत्पादन को बनाए रखना
बागवानी का निरंतर विकास
कृषि विज्ञान केन्द्रों का सुदृढ़ीकरण
प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन
8 -आईसीएआर-केंद्रीय मीठा जल जीव पालन अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर-सीआईएफए) में “अमृत कतला” नामक कतला (लैबियो कैटला) की आनुवंशिक रूप से बेहतर किस्म लॉन्च की ।
हमारे अन्य लेख – Bihar Agriculture Vacancy 2024 | Bihar Agriculture Services | New Agriculture Vacancy 2024
One Response