बिजली गिरने से पहले भविष्यवाणी कर देगा मोबाइल

बिजली गिरने से पहले अब आपकी जान बचाएगी  ‘ Damini’

Damini: Lightning Alert damini

बिजली गिरने से पहले भविष्यवाणी कर देगा मोबाइल,Damini को IMDऔर IIT PUNE के विशेषज्ञों ने एक एप बनाया है इस ऐप की मदद से बिजली गिरने के30 से 40 मिनट के पहले ही इसकी चेतावनी हमें मिल जाएगी। इस ऐप का नाम दामिनी (Damini) है जो बिजली गिरने से पहले ही हमें चेतावनी देगा साथ ही इससे बचाव की भी जानकारी देता है। इससे जनहानि से काफी हद तक बचा जा सकता है। यह एप सचेत करता है कि बिजली गिरने वाली है औरआप क्षेत्र से हट जाएं या अंदर चले जाएं,आम जनता के साथ-साथ राज्य सरकार के लिए भी यह एप काफी मददगार हो सकती है।

यह ऐप बिजली गिरने की सूचना के साथ ही यह भी बताता है कि किस तरह से सुरक्षा करें और प्राथमिक उपचार करें। खेत में काम करने के दौरान, यात्रा के दौरान, घर के आसपास काम करते समय यदि बिजली गिरने की चेतावनी मिले तो आपको कैसे बचाव करना है इसकी जानकारी चित्र सहित दी जाती है। ऐप खोलने पर आप जिस लोकेशन पर हैं वहां का मैप दिखाने वाला सर्कल आएगा। यह सर्कल 20 किलोमीटर के व्यास में अगले 30-40 मिनट में होने वाली बिजली चेतावनी के बारे में सावधान कर देगा। जिस स्थान पर आप मौजूद हैं वहां बिजली गिरने वाली है या नहीं।

इसे गूगल प्ले स्टोर से किसी भी स्मार्ट फोन में डाउनलोड किया जा सकता है। एप डाउनलोड करते ही यह आपके लोकेशन को गूगल के जरिए ट्रेस कर लेता है। इससे 40 किलोमीटर की परिधि में यदि कहीं बिजली चमक रही हो या फिर बिजली गिरने वाली हो तो यह एप आपको बता देगा ।

इस ऐप में आप अपने लोकेशन का नाम डाल कर वहां की स्थिति की जानकारी ले सकते हैं। अगर वहां पर बिजली गिरने की कोई आशंका होती है तो यह ऐप आपको अंग्रेजी और हिंदी भाषा में पहले ही जानकारी दे देगा। इस ऐप के नीचे 4 ऑप्शन दिए गए हैं जिसमें से इंस्ट्रक्शन में आपको बिजली गिरने पर इससे सुरक्षा कैसे की जाए और प्राथमिक मेडिकल उपचार कैसे करें यह जानकारी भी मिलेगी।

वैज्ञानिकों का कहना है कि दूसरे देशों की तुलना में भारत में बहुत सारे लोग खेती-बाड़ी के कार्यों के लिए अपने-अपने घरों से बाहर निकलते हैं। बिजली गिरने पर उसकी चपेट में आने की आशंका ज्यादा रहती है। यह ऐप खेती-किसानी कामगारों के अलावा सभी लोगों के लिए प्रयोग में लाया जा सकता है। अरब महासागर में भारत का आधा हिस्सा प्रायद्वीपीय की तरह है इसलिए यह मानसूनी हवाएं भारत के एक बहुत बड़े हिस्से पर अपना प्रभाव डालती हैं। इस ऐप के जरिए लोग अपना बेहतर बचाव कर सकते हैं।

विभिन्न विभागों द्वारा भी जागरुक किया जा रहा है किसान भाइयो को 

 देखे गन्ना  विकास विभाग उत्तर प्रदेश दवारा निकला गया प्रेस  नोट 

इसे आप गूगल प्ले स्टोर Damini से इसे मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं

107675859 3004160126361972 3655307133145057601 n 107713575 3004160346361950 6317240225411492791 n

किसान भाइयों और आप सभी को कोई समस्या हो तो आप कमेंट जरूर करें आप का समाधान मेरे द्वारा करने का प्रयास किया जाएगा

पढे –Krishi Vigyan Kendras: कृषि विज्ञान केंद्र: भारतीय कृषि में क्रांति

Leave a Comment

फॉर्मर रजिस्ट्री करवाने से किसानों को क्या लाभ होगा जाने पशुपालन विभाग नौकरी 2024-2025 World Environment Day 2024 Top 10 Tractor Companies in India 2024 Top 10 Indian States Contributing to National Agriculture