Agriculture Lekh

गन्ना घोषणा पत्र – Ganna Ghosna Patra गन्ना किसान कैसे भरे, पूरी जानकारी जाने

ganna-ghosna-patra
Share With Your Friends

 चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग ,उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानो के लिए ऑनलाइन स्वयम घोषणा पत्र भरने की शुरुवात की गयी है । जो कोविड 19 के चलते चालू हुई थी ,ये ई सुविधा किसानो की भागदौड़ ,कार्यालय के चक्कर से मुक्ति दिलाती है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसा कि आप सभी जानते हैं गन्ना किसान भाइयों गन्ना पेराई सत्र 2024-2025 के लिए सर्वेक्षण का कार्य शुरू हो गया है, जिसमें किसान गन्ना सर्वे के साथ ही घोषणा पत्र अपलोड कर सकते हैं । यह सुविधा किसानो को कोविड-19 के बाद से विभाग की वेबसाइट www.caneup.in पर ऑनलाइन मुहैया कराई गई है, जिससे कि वह अपना गन्ना रकबा और जमीन के दस्तावेज को वेबसाइट पर अपलोड कर दें जिसके आधार पर ही गन्ना कृषकों का सट्टा संचालित किया जाएगा ,किसान भाई अपना घोषणा पत्र जरूर भरें ,नहीं तो उनका सट्टा बंद किया जा सकता है ।

हमारे किसान भाइयों को घोषणा पत्र कैसे भरना है उसकी जानकारी मैं इस ब्लॉग में दे रहा हूं अगर आप लोगों को घोषणा पत्र भरने में कोई दिक्कत आती है तो आप हम से जानकारी ले सकते हैं, तो जानते हैं हमारे इस लेख में कि कौन कौन से चरण हैं, जो आपको घोषणा पत्र भरने में निश्चित ही मदद करेगे, किसान भाइयों अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो नीचे कमेंट जरूर करें जिससे कि हम आपकी मदद कर सके।

आपकी वेबसाइट www.caneup.in का पेज खुल चुका है यहां तक तो बहुत सारे किसान भाई आंकड़े देख लेते हैं ,यहां पर जैसा कि आंकड़े देखने के लिए आप लोग जिले का नाम, अपनी चीनी मिल का नाम ,अपने गांव का नाम,  कृषक का नाम, यह चार जानकारी देकर आप अपने आंकड़े देख सकते हैं ।

STEP-1) सबसे पहले गन्ना किसान भाई विभागीय वेबसाइट पर जाएं वहां पर उनको आंकड़े देखने पर जाना है , अब आप की वेबसाइट खुल चुकी है।

गन्ना घोषणा पत्र 1
गन्ना घोषणा पत्र - ganna ghosna patra गन्ना किसान कैसे भरे, पूरी जानकारी जाने 4

इसमे आप ऊपर देख सकते है आप का सट्टा का विवरण खुलने के बाद कुछ इस प्रकार का दिखेगा ।

STEP-2) अब आपको दाय तरफ दिख रहे घोषणा पत्र का बॉक्स जो की लाल रंग का उसमे क्लिक करे ।

गन्ना घोषणा पत्र 2
गन्ना घोषणा पत्र - ganna ghosna patra गन्ना किसान कैसे भरे, पूरी जानकारी जाने 5

STEP-3) अब आपका पेज कुछ इस तरह खुलेगा ,जहां पर किसान खुद को वेरीफाई करने के लिए किसान भाई अपना बैंक / आधार के आखिरी 4 अंक व मोबाइल नंबर डाल कर वेरीफ़ाई करेगे । यहां पर आपको अपने अकाउंट को ऑथेंटिकेट करना है ,खतौनी जमा करने के ऑप्शन खुल जाएंगे

गन्ना घोषणा पत्र 3
गन्ना घोषणा पत्र - ganna ghosna patra गन्ना किसान कैसे भरे, पूरी जानकारी जाने 6

STEP-4) अब अपने जमीन के कागज वाले ऑप्शन में जाकर सारी जमीन का विवरण भर दें ,। जिस पर आप खसरा नंबर, गाटा ( एक गाटा  एक बार में) और उसी गाटे  का क्षेत्रफल ,उसका शेयर परसेंट, फिर शेयर एरिया अपने आप आ जाएगा उसके बाद उस गाटा में जितना गन्ना  हो, उसका क्षेत्रफ़ल  भर दे ,गन्ना प्रजाति , पेडी  या पौधा शरद का चयन करके ऐड डिटेल कर दें  (आपको अगर ज्यादा खतौनी है तभी करना है) नहीं तो Proceed कर दें।

STEP-5) जमा करने यानि Submit करने के बाद आपकी खतौनी का विवरण इस प्रकार दिखेगा अब आप का घोषणा पत्र ऑनलाइन जमा हो चुका है आप इसका प्रिंट निकाल कर सुरक्षित कर लें

किसान भाइयों और आप सभी को कोई समस्या हो तो आप कमेंट जरूर करें आप का समाधान मेरे द्वारा किया जाएगा

गन्ना सट्टा 2024-25 (Online Ganna Satta) बनवाए जाने कैसे पढे पूरा लेख >> CLICK KARE
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *