2024-25 के लिए खरीफ फसलों का MSP: किसानों के लिए खुशखबरी

विपणन सत्र 2024-25 के लिए सभी खरीफ फसलों के लिए MSP

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज विपणन सत्र 2024-25 के लिए सभी आवश्यक खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि को मंजूरी दे दी है।

मोदी सरकार ने विपणन सत्र 2024-25 के लिए खरीफ फसलों के MSP में वृद्धि की है, ताकि उत्पादकों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित किया जा सके। पिछले वर्ष की तुलना में MSP में सबसे अधिक वृद्धि तिलहन और दालों के लिए की गई है, जैसे नाइजरसीड (983 रुपये प्रति क्विंटल), उसके बाद तिल (632 रुपये प्रति क्विंटल) और तुअर/अरहर (550 रुपये प्रति क्विंटल)।

हाल के वर्षों में, सरकार इन फसलों के लिए उच्च MSP की पेशकश करके अनाज जैसे दालों व तिलहन और पोषक अनाज/श्री अन्न के अलावा अन्य फसलों की खेती को बढ़ावा दे रही है।

हमारे अन्य लेख पढे : PM KUSUM योजना 2024 के अंतर्गत Solar Pump पर अनुदान हेतु टोकन जनरेट करें

source : pib

1 thought on “2024-25 के लिए खरीफ फसलों का MSP: किसानों के लिए खुशखबरी”

Leave a Comment

फॉर्मर रजिस्ट्री करवाने से किसानों को क्या लाभ होगा जाने पशुपालन विभाग नौकरी 2024-2025 World Environment Day 2024 Top 10 Tractor Companies in India 2024 Top 10 Indian States Contributing to National Agriculture