How can register my name to sell my sugarcane crop to a mill? अनलाइन गन्ना सट्टा 2024-25 (Online Ganna Satta) घर बैठे बनवाए जाने कैसे पढे पूरा हमारा ये लेख
गन्ना किसान भाइयों के लिए खुशखबरी
अब उत्तर प्रदेश के किसान भाई अपना गन्ना सट्टा (Online Ganna Satta)अनलाइन बनवा सकते है । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लाई गई इस योजना से हमारे गन्ना किसान भाइयों को काफी सहूलियत मिलेगी इससे किसान भाइयों का पैसा,समय,खतौनी का खर्च और सोसाइटी चीनी मिल दौड़ने,भागने से मुक्ति मिलेगी ।एक बार ऑफिस जाकर सिर्फ पेपर जमा करने होते है ,और आपका सट्टा ऑनलाइन दिखने लगता है ।
कैसे Online Ganna Satta बनाये जानते है इस लेख मे
चरण 1 – सबसे पहले जाना है विभागीय वेबसाईट – https://www.caneup.in/FrmGrwMem.aspx
उसके बाद आपका अनलाइन न्यू मेम्बरशिप फॉर्म खुल जाएगा जहा पर आप नीचे दी गयी जानकारी के अनुसार उसको भर ले तो देखते है चरण 2 फॉर्म कैसे भरना है ।
चरण 2- अपना जिला ,सोसाइटी ,फ़ैक्टरी ,गाँव का चयन कर ले ।
चरण 3- अब आप अपना नाम ,पिता का नाम , मोबाइल नंबर ,कुल खेती योग्य भूमि का विवरण
चरण 4 – अब आपके पास गन्ने का पौधा जोकि शरद या बसंत का (अगेती / सामान्य )हो सकता है उसका विवरण डाल दे ।
चरण 5- अब आपको अपनी पढ़ाई ,जाति ,लिंग ,उम्र की जानकारी देनी है ।
चरण 6 -यहा पे आपको अपनी बैंक अकाउंट का विवरणदेना है , कृपया वही बैंक खाता दे जिसमे गन्ने का भुगतान लेना है उसको दर्ज करे ।
चरण 7 – सबसे महत्वपूर्ण ये चरण है जहा पे आपको यानि किसान का फोटो अपलोड होगा ,फिर उसके बैंक अकाउंट का पासबुक अपलोड करिए , अब किसान के जितनी भी जमीन के कागज है यानि खतौनी अपलोड करे , उसके बाद किसान की कोई भी फोटो आई.डी. कार्ड अपलोड करे ।
चरण 8 – अब किसान भाई घोषणा पत्र अपने हाथ से भरकर किसान अपलोड करे फिर अपना Mode-9/18/36/54 और आपूर्ति केंद्र- Centre/Gate सेलेक्ट करके फॉर्म को जमा करे ।
उसके बाद किसान भाई अपने गन्ना पर्यवेक्षक/समिति/परिषद से संपर्क करे जहा पर अपने कागज/फीस जमा कर दे ।
अब आपका काम खत्म ,आपका सट्टा बनते ही आप का नामे आपके गाँव की लिस्ट मे आ जाएगा जहा से चेक कर सकते है ,नहीं बनने की दसा मे आप अपनी सोसाइटी मे संपर्क करे ।
किसान भाइयो अगर आपको किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही तो नीचे कमेंट जरूर करे ।
धन्यवाद ।
जय जवान जय किसान
8 Responses
Kalauli
?
good information for cane farmer ….thanks for news
Good jankari
Thanks