PM KUSUM योजना 2024 के अंतर्गत Solar Pump पर अनुदान हेतु टोकन जनरेट करें

नमस्कार किसान भाई आपके द्वारा जो Solar Pump की बुकिंग की गयी थी ,जिन कृषकों की बुकिंग कन्फर्म हुई है उनको उत्तर प्रदेश कृषि विभाग द्वारा मोबाईल पर एक संदेश प्राप्त हुआ होगा की “अपना टोकन जनरेट कर धनराशि दिनांक 09/07/2024 तक जमा करे । UPAGRI ” इस ब्लॉग मे आप जानेगे की कैसे अपना टोकन जनरेट करना है ।

  • पंजीकरण के लिए www.agriculture.up.gov.in पर जाएं।
  • बुकिंग के लिए “अनुदान पर Solar Pump हेतु बुकिंग करें” लिंक पर क्लिक करें।
  • बुकिंग पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगी और ₹5000 टोकन मनी जमा करनी होगी।
  • 2 HP के लिए 4 इंच, 3 और 5 HP के लिए 6 इंच, 7.5 और 10 HP के लिए 8 इंच बोरिंग अनिवार्य है।
  • अलग-अलग एचपी की पम्पों के लिए जल स्तर की गहराई:
    • 22 फीट तक 2 HP सर्फेस
    • 50 फीट तक 2 HP सबमर्सिबल
    • 150 फीट तक 3 HP सबमर्सिबल
    • 200 फीट तक 5 HP सबमर्सिबल
    • 300 फीट तक 7.5 और 10 HP सबमर्सिबल
  • जनपदवार 2 HP और 3 HP का लक्ष्य पोर्टल पर दिखेगा।
  • 14 दिनों के भीतर अवशेष राशि ऑनलाइन जमा करें, नहीं तो बुकिंग रद्द हो जाएगी और टोकन मनी जब्त हो जाएगी।
  • विद्युत रहित क्षेत्रों के डीजल पंपों को सोलर पंप में बदला जा सकता है।
  • दोहित क्षेत्रों में नए सोलर पंप स्थापित नहीं होंगे, लेकिन माइक्रो इरिगेशन तकनीक का प्रयोग करने वाले किसान डीजल पंप को सोलर पंप में बदल सकते हैं।
  • बैंक से ऋण लेकर राशि जमा करने पर ब्याज में छूट मिलेगी।
  • सोलर पंप स्थापित होने के बाद स्थल परिवर्तन नहीं कर सकते, अन्यथा अनुदान की धनराशि वसूली जाएगी।
  • बुकिंग की समीक्षा की जाएगी और कम मांग वाले पंपों को अधिक मांग वाले जनपदों में स्थानांतरित किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के कृषक भाई सबसे पहले pmkusum.upagriculture.comपर जाकर अनुदान पर सोलर पंप / कृषि यंत्रो हेतु बुकिंग करे एवं टोकन जनरेट करें एवं रिपोर्ट देखें ,उसके बाद 2024-25 सोलर पम्प का टोकन करे पर क्लिक करे।

pm kusum yojna 2

दिए गए लिंक पर जाकर क्लिक करने उपरांत कुछ इस तरह प्रारूप खुलेगा ,वह पर अपना किसान पंजीकरण डालकर खोजे पर क्लिक ,अगर आपको अपना किसान पंजीकरण जानना है तो हमारे ब्लॉग kisan panjikaran khoje ( किसान पंजीकरण खोज )  पर जाकर देख सकते है ।

PM KUSUM YOJNA 3

पूछी गयी सारी जानकारी भर कर टोकन जनरेट पर क्लिक करे वह क्लिक करने पर आप के सामने अनलाइन /ऑफलाइन से पेमेंट करने विकल्प आएगा । अपना भुगतान कर के चालान प्राप्त कर ले ।

किसान भाइयों अपना टोकन मनी जमा करने के उपरांत आपको कृषि विभाग द्वारा संपर्क किया जाएगा , फिर आपका सोलर पम्प कुछ समय बाद आपके खेत पे स्थापित किया जाएगा ।

1 thought on “PM KUSUM योजना 2024 के अंतर्गत Solar Pump पर अनुदान हेतु टोकन जनरेट करें”

Leave a Comment

फॉर्मर रजिस्ट्री करवाने से किसानों को क्या लाभ होगा जाने पशुपालन विभाग नौकरी 2024-2025 World Environment Day 2024 Top 10 Tractor Companies in India 2024 Top 10 Indian States Contributing to National Agriculture