Agriculture Lekh

Admission Diploma in Animal Husbandry 2024

Admission in Diploma Animal Husbandry

दो वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम सत्र 2024-25 हेतु प्रवेश सूचना राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर Diploma in Animal Husbandry राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के संघटक तथा सम्बद्ध राजकीय एवं निजी पशुपालन डिप्लोमा संस्थानों में सत्र 2024-25 हेतु दो वर्ष पशुपालन डिप्लोमा में प्रवेश के लिए दिंनाक 23.05.2024 से आवेदन फार्म आमंत्रित किए जाते है। आवेदनहेतु पात्रता / योग्यता की प्रमुख शर्तें निम्नानुसार है। आवेदन आवेदन फार्म व निर्देश पुस्तिका वेबसाईट https://rajuvas.org/ पर उपलब्ध है। आवेदन फर्म केवल ऑनलाईन ही स्वीकार किये ,जाएगे । किसी अन्य तरीक॑ से आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जायेगा। योग्यता विधि द्वारा स्थापित वैधानिक एवं मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड के द्वारा आय उच्च माध्यमिक (10+2) अथवा समकक्ष परीक्षायोग्यता भौतिक, रसायन व जीव विज्ञान या कृषि संकाय विषय के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। प्रवेश इसी परीक्षा के प्राप्तांकों की मेरिट के आधार पर होगा। वैधानिक बोर्ड की सूची एवं सीनियर सैकण्ड़री परीक्षा की समकक्षता निम्नलिखित वेबसाइट पर उपलब्ध है। भारतीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड मण्डल शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर। अन्य किसी अवैधानिक,स्वंय या किसी व्यक्ति या व्यक्ति समूह या किसी ट्रस्ट या अन्य किसी भी आधार पर स्थापित बोर्ड मान्य नहीं होगें।आयु अभ्यर्थी की आयु 3। दिसम्बर 2024 को न्यूनतम 17 वर्ष अथवा अधिक । (सेकेण्डरी परीक्षा की अंकतालिका / प्रमाणपत्र में अंकित जन्म तिथि को ही इस उद्देश्य के लिए प्रामाणिक माना जायेगा) संस्थानों की |इसके अतिरिक्‍त राज्य सरकार के आदेशो की अनुपालना में टोटिया विश्वविद्यालय श्री गंगानगर के संघटक संस्थान श्री गंगानगर इन्स्टीट्युट ऑफ वेटेरीनरी साइन्स तथा एपेक्स यूनिवर्सिटी, जयपूर से संबंद्ध एपेक्स इन्सटीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड साईन्स, जयपुर को भी विश्वविद्यालय की शर्तों को पूरा करने पर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित काउंसलिंग सत्र 2024-25 के छात्र आवंटित किए जाएगे। अन्य जरूरी जानकारी >>> CLICK”>College List of Rajashtan for Diploma Animal Husbandry >>>> CLICK