पपीता की खेती करने पर बिहार सरकार दे रही 45 हजार रुपये
पपीता की खेती : पपीता विकास योजना (2024-25) हेतु ऑनलाईन आवेदन फॉर्म पपीता एक फल है जो बहुत ही गुणों से भरा है , पपीता की खेती की खेती करके हमारे किसान भाई अच्छा मुनाफा कमा सकते है । इसीलिए उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार राज्य योजना के तहत मुख्यमंत्री बागवानी मिशन अंतर्गत पपीता विकास योजना (2024-25) हेतु ऑनलाईन आवेदन फॉर्म जो कृषक इसकी खेती करना चाहता है वो विभागीय पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है ,जिससे वो लाभ पा सके आईए जानते है किस तरह – पपीता विकास योजना से संबंधित बातें– ∎योजना का लाभ न्यूनतम 0.25 एकड़ (0.1 हे०) तथा अधिकतम 10 एकड़ (4 हे०) वाले लाभ ले सकते है ।∎इस योजना के लिए पौध रोपण सामग्री हेतु सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, देसरी, वैशाली एवं प्लग टाईप नर्सरी, कटिहार तथा भोजपुर जिलों से आपूर्ति की जायेगी। समस्त योजना का लाभ पाने के लिए विभागीय वेबसाईट पर जाए : क्लिक करे पपीता किन से जिलों मे मिलेगा लाभ – ∎पपीता का क्षेत्र विस्तार अनुदान योजना का लाभ राज्य के सभी जिलों में होगा । अनुदान कैसे प्राप्त करे – ∎इस योजनान्तर्गत प्रति हेक्टेयर पपीता की खेती के लिए अनुदान की राशि प्रथम वर्ष 33,750 रूपये तथा द्वितीय वर्ष 11,250 रूपये देय है।∎ इस योजना का लाभ रैयत कृषक, जमीन के कागजात के आधार तथा गैर रैयत कृषक एकरारनामा के आधार पर ले सकते है| ∎इच्छुक कृषक आवेदन करने से पूर्व DBT में पंजीकृत बैंक खाता सम्बंधित विवरण की जाँच स्वयं कर लें।∎नियमानुसार सहायतानुदान DBT कार्यक्रम के तहत् CFMS द्वारा भुगतान किया जायेगा।∎लाभुकों का चयन सामान्य श्रेणी में 78.56 प्रतिशत, अनुसूचित जाति 20 प्रतिशत एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 1.44 प्रतिशत किया जायेगा एवं प्रत्येक श्रेणी में 30 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। हमारे अन्य लेख पढे : Strawberry ki kheti :स्ट्रॉबेरी की खेती करे अनुदान पर पाए 3 लाख रुपये
Strawberry ki kheti :स्ट्रॉबेरी की खेती करे अनुदान पर पाए 3 लाख रुपये
स्ट्रॉबेरी की खेती करे :Strawberry ki kheti Strawberry एक तरह का फल है जो बहुत ही गुणों से भरा है , Strawberry ki kheti स्ट्रॉबेरी की खेती करके हमारे किसान भाई अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है । इसीलिए उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार राज्य योजना के तहत मुख्यमंत्री बागवानी मिशन अंतर्गत स्ट्रॉबेरी विकास योजना (2024-25) हेतु ऑनलाईन आवेदन फॉर्म जो कृषक इसकी खेती करना चाहता है वो विभागीय पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है ,जिससे वो लाभ पा सके आईए जानते है किस तरह – स्ट्रॉबेरी विकास योजना से संबंधित बातें– ∎ योजना का लाभ न्यूनतम 0.25 एकड़ (0.1 हे०) तथा अधिकतम 5 एकड़ (2 हे०) के लिए देय होगा।∎ इस योजनान्तर्गत स्ट्रॉबेरी का क्षेत्र विस्तार हेतु पौधा तथा स्ट्रॉबेरी के पैकेजिंग हेतु कुट का डिब्बा एवं प्लास्टिक का छोटा डिब्बा का वितरण किया जायेगा।∎ इस योजना के कार्यान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्ट्रॉबेरी के पौध रोपण सामग्री/कुट का डिब्बा/प्लास्टिक का छोटा डिब्बा की आपूर्त्ति हेतु ई-टेंडर के माध्यम से एजेंसी का चयन किया जायेगा। Strawberry ki kheti का किन से जिलों मे मिलेगा लाभ – ∎ स्ट्रॉबेरी की खेती से स्ट्रॉबेरी का क्षेत्र विस्तार राज्य के 20 जिलों यथा गोपालगंज, जहानाबाद, लखीसराय, सारण, सुपौल, औरंगाबाद, बेगुसराय, भागलपुर, गया, कटिहार, किशनगंज, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पश्चिम चम्पारण, पटना, पूर्वी चम्पारण, पूर्णियाँ, समस्तीपुर एवं वैशाली में किया जायेगा। अनुदान कैसे प्राप्त करे – ∎ इस योजनान्तर्गत प्रति हेक्टेयर स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए अनुदान की राशि 3,36,000.00 रूपये देय है। कुट का डिब्बा हेतु इकाई लागत 11.00 (ग्यारह) रूपये प्रति पीस पर सहायतानुदान 40% अर्थात 4.40 प्रति पीस उपलब्ध कराया जायेगा। प्लास्टिक का छोटा डिब्बा हेतु इकाई लागत 2.50 प्रति पीस पर सहायतानुदान 40% अर्थात 1.00 प्रति पीस उपलब्ध कराया जायेगा।∎ इच्छुक कृषक को भूमि स्वामित्व प्रमाण-पत्र/दो वर्ष पूर्व से राजस्व रसीद/ऑनलाईन रसीद/वंशावली के आधार पर विधि मान्य भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र/गैर रैयत हेतु एकरारनामा में से कोई एक दस्तावेज उपस्थापित करना अनिवार्य होगा।∎ इच्छुक कृषक आवेदन करने से पूर्व DBT में पंजीकृत बैंक खाता सम्बंधित विवरण की जाँच स्वयं कर लें।∎ नियमानुसार सहायतानुदान DBT कार्यक्रम के तहत् CFMS द्वारा भुगतान किया जायेगा।∎ लाभुकों का चयन सामान्य श्रेणी में 78.56 प्रतिशत, अनुसूचित जाति 20 प्रतिशत एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 1.44 प्रतिशत किया जायेगा एवं प्रत्येक श्रेणी में 30 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। हमारे अन्य लेख पढे : ड्रैगन फ्रूट की खेती करे अनुदान पर कैसे ले लाभ जाने इस लेख मे
Dragon Fruit Ki kheti Kare Anudan par paye 1 Lac
Dragon Fruit Ki kheti Kare Anudan par paye 1 Lac -ड्रैगन फ्रूट की खेती करे अनुदान पर कैसे ले लाभ जाने इस लेख मे ड्रैगन फ्रूट एक तरह का फल है जो बहुत ही गुणों से भरा है ,ड्रैगन फ्रूट खेती करके हमारे किसान भाई अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है । इसीलिए उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार की तरफ से राज्य योजना के तहत मुख्यमंत्री बागवानी मिशन अंतर्गत ड्रैगन फ्रूट विकास योजना (2024-25) हेतु ऑनलाईन आवेदन फॉर्म आ चुके है , जो कृषक इसकी खेती करना चाहता है वो विभागीय पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है ,जिससे वो लाभ पा सके आईए जानते है किस तरह – ड्रैगन फ्रूट विकास योजना से कुछ बातें- इस योजना का लाभ न्यूनतम 0.25 एकड़ (0.1 हे०) तथा अधिकतम 10 एकड़ (4 हे०) के लिए देय होगा। क्षेत्र विस्तार के लिए पौध रोपण सामग्री की व्यवस्था किसान द्वारा स्वयं किया जायेगा। कौन से जिलों मे मिलेगा लाभ –ड्रैगन फ्रूट का क्षेत्र विस्तार राज्य के 21 जिलों अनुदान कैसे प्राप्त करे – हमारे बिहार के कृषक भाइयों को इस योजना का लाभ लेने के लिए विभागीय वेबसाईट उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा । इस योजनान्तर्गत प्रति हेक्टेयर ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए अनुदान की राशि प्रथम वर्ष 1,80,000 रूपये द्वितीय वर्ष 60,000 तथा तृतीय वर्ष 60,000 रूपये देय है।∎ इच्छुक कृषक आवेदन करने से पूर्व DBT में पंजीकृत बैंक खाता सम्बंधित विवरण की जाँच स्वयं कर लें।∎ नियमानुसार सहायतानुदान DBT कार्यक्रम के तहत् CFMS द्वारा भुगतान किया जायेगा।∎लाभुकों का चयन सामान्य श्रेणी में 78.56 प्रतिशत, अनुसूचित जाति 20 प्रतिशत एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 1.44 प्रतिशत किया जायेगा एवं प्रत्येक श्रेणी में 30 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। हमारे अन्य लेख पढे : नारियल की खेती 21 रुपये के पौधे से सब्सिडी वाली योजना से करे खेती
750 करोड़ रुपये मिलेगे कृषि उद्यमियों को सरकार जल्द ही शुरू करेगी ‘AgriSURE’
स्टार्टअप और ग्रामीण उद्यमियों के लिए Agrisure कृषि कोष अन्य लेख जरूर पढे : नारियल की खेती 21 रुपये के पौधे से सब्सिडी वाली योजना से करे खेती
नारियल की खेती 21 रुपये के पौधे से सब्सिडी वाली योजना से करे खेती
21.5 रुपये मे नारियल का पौधा अनुदान मे ले बिहार सरकार से यह एक नई योजना है। नारियल पेड़ (कोकोस न्युसीफेरा) दुनिया का सर्वाधिक उपयोगी पेड़ है। इसका प्रत्येक हिस्सा किसी न किसी रूप में मानव के लिए उपयोगी है। इसे ध्यान में रखते हुए बिहार जैसे नारियल के अपरम्परागत क्षेत्र में नारियल पौधा रोपण कराना Coconut Scheme Bihar बिहार उद्यान विभाग का मुख्य उद्देश्य है। नारियल बागवानी के लिए सरकारी सब्सिडी: जानें कैसे करें लाभ उठाने की तैयारी सबसे पहले हमारे बिहार के किसान भाईओ का अपना पंजीकरण कृषि विभाग के डी.बी.टी. पोर्टल (http://dbtagriculture.bihar.gov.in) पर पंजीकृत होना आवश्यक है। आवेदन की प्रक्रिया लाभार्थी चयन की पात्रता एवं प्रक्रिया अनुदान देने की प्रक्रिया नारियल पौधा वितरण योजना (2024-25) हेतु ऑनलाईन आवेदन फॉर्म हमारे अन्य लेख पढे : 10 भारतीय राज्य जो राष्ट्रीय कृषि अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं
Farmer Registry(फार्मर रजिस्ट्री) क्या है जाने
एग्री स्टैक योजनान्तर्गत फार्मर रजिस्ट्री एग्री स्टैक का उद्देश्य किसानों के लिए सस्ता ऋण उच्च गुणवत्ता वाले कृषि इनपुट स्थानीयकृत और विशिष्ट सलाह और बाजारों तक सुविधाजनक पहुंच प्राप्त करना आसान बनाना है। एग्री स्टैक का उद्देश्य सरकार के विभिन्न हितधारकों द्वारा विभिन्न किसान और कृषि केंद्रित लाभदायक योजनाओं की योजना बनाना और उन्हें लागू करने की प्रक्रिया को आसान बनाना है। उत्तर प्रदेश के सभी भूमिधर/डेटाबेस (फार्मर रजिस्ट्री) का क्रियान्वयन किसानों का डेटाबेस (फार्मर रजिस्ट्री): योजना का उद्देश्यः योजना से संभावित लाभः फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने का कार्य दो चरणों में कराया जाना निर्धारित किया गया है। प्रथम चरण में 01 जुलाई, 2024 से 31 जुलाई, 2024 तक स्थानीय कार्मिकों के माध्यम से सघन अभियान चलाकर यह कार्य सम्पादित किया जायेगा। इसके बाद द्वितीय चरण में 01 अगस्त, 2024 से इसे कृषकों के लिए खोल दिया जायेगा, जिससे अवशेष कृषकों द्वारा अपने फार्मर रजिस्ट्री(Farmer Registry) की कार्यवाही को उपलब्ध कराये गए मोबाइल एप के माध्यम से स्वयं अथवा जन सुविधा केंद्र के माध्यम से किया जा सके। हमारे और लेख पढे – 2024-25 के लिए खरीफ फसलों का MSP: किसानों के लिए खुशखबरी CLICK करे source :Upagriculture,Agristack
PM KUSUM योजना 2024 के अंतर्गत Solar Pump पर अनुदान हेतु टोकन जनरेट करें
Pm Kusum Solar Yojana नमस्कार किसान भाई आपके द्वारा जो Solar Pump की बुकिंग की गयी थी ,जिन कृषकों की बुकिंग कन्फर्म हुई है उनको उत्तर प्रदेश कृषि विभाग द्वारा मोबाईल पर एक संदेश प्राप्त हुआ होगा की “अपना टोकन जनरेट कर धनराशि दिनांक 09/07/2024 तक जमा करे । UPAGRI ” इस ब्लॉग मे आप जानेगे की कैसे अपना टोकन जनरेट करना है । सोलर पंप हेतु सामान्य निर्देश अपना टोकन जनरेट करे उत्तर प्रदेश के कृषक भाई सबसे पहले pmkusum.upagriculture.comपर जाकर अनुदान पर सोलर पंप / कृषि यंत्रो हेतु बुकिंग करे एवं टोकन जनरेट करें एवं रिपोर्ट देखें ,उसके बाद 2024-25 सोलर पम्प का टोकन करे पर क्लिक करे। दिए गए लिंक पर जाकर क्लिक करने उपरांत कुछ इस तरह प्रारूप खुलेगा ,वह पर अपना किसान पंजीकरण डालकर खोजे पर क्लिक ,अगर आपको अपना किसान पंजीकरण जानना है तो हमारे ब्लॉग kisan panjikaran khoje ( किसान पंजीकरण खोज ) पर जाकर देख सकते है । पूछी गयी सारी जानकारी भर कर टोकन जनरेट पर क्लिक करे वह क्लिक करने पर आप के सामने अनलाइन /ऑफलाइन से पेमेंट करने विकल्प आएगा । अपना भुगतान कर के चालान प्राप्त कर ले । किसान भाइयों अपना टोकन मनी जमा करने के उपरांत आपको कृषि विभाग द्वारा संपर्क किया जाएगा , फिर आपका सोलर पम्प कुछ समय बाद आपके खेत पे स्थापित किया जाएगा ।
Bihar Kisan Panjikaran jane kaise
बिहार किसान पंजीकरण जाने कैसे ? नमस्कार हमारे बिहार के किसान भाइयो एक बार फिर हम आप लोगो के मदद के लिए बिहार किसान पंजीकरण कैसे जाने के बारे मे बताएँगे । बिहार किसान पंजीकरण नंबर किसी भी किसान भाइयो को कोई भी प्रकार का अनुदान लेने के लिए जरूरी होता है , और जब जरूरत होती है तब हमरे किसान भाई पंजीकरण नहीं खोज पते है । इस लेख मे मैंने ये बताया है की किस तरह अपना Bihar Kisan Panjikaran जाने। क्या करे आशा है मित्रो आपको आसानी से अपना पंजीकरण नंबर मिल जाएगा ,अगर आप को अपना नया Bihar Kisan Panjikaran करना है तो नीचे दिये गए लिंक पर जाकर कर सकते है ,अगर आपको कोई समस्या आ रही तो कमेंट जरूर करे धन्यवाद । किसान भाई जाने नया पंजीकरण करे :CLICK
गन्ना घोषणा पत्र – Ganna Ghosna Patra गन्ना किसान कैसे भरे, पूरी जानकारी जाने
गन्ना घोषणा पत्र:Ganna Ghosna Patra चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग ,उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानो के लिए ऑनलाइन स्वयम घोषणा पत्र भरने की शुरुवात की गयी है । जो कोविड 19 के चलते चालू हुई थी ,ये ई सुविधा किसानो की भागदौड़ ,कार्यालय के चक्कर से मुक्ति दिलाती है । गन्ना घोषणा पत्र : Ganna Ghosna Patra क्या है ? जैसा कि आप सभी जानते हैं गन्ना किसान भाइयों गन्ना पेराई सत्र 2024-2025 के लिए सर्वेक्षण का कार्य शुरू हो गया है, जिसमें किसान गन्ना सर्वे के साथ ही घोषणा पत्र अपलोड कर सकते हैं । यह सुविधा किसानो को कोविड-19 के बाद से विभाग की वेबसाइट www.caneup.in पर ऑनलाइन मुहैया कराई गई है, जिससे कि वह अपना गन्ना रकबा और जमीन के दस्तावेज को वेबसाइट पर अपलोड कर दें जिसके आधार पर ही गन्ना कृषकों का सट्टा संचालित किया जाएगा ,किसान भाई अपना घोषणा पत्र जरूर भरें ,नहीं तो उनका सट्टा बंद किया जा सकता है । गन्ना घोषणा पत्र कैसे भरे हमारे किसान भाइयों को घोषणा पत्र कैसे भरना है उसकी जानकारी मैं इस ब्लॉग में दे रहा हूं अगर आप लोगों को घोषणा पत्र भरने में कोई दिक्कत आती है तो आप हम से जानकारी ले सकते हैं, तो जानते हैं हमारे इस लेख में कि कौन कौन से चरण हैं, जो आपको घोषणा पत्र भरने में निश्चित ही मदद करेगे, किसान भाइयों अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो नीचे कमेंट जरूर करें जिससे कि हम आपकी मदद कर सके। आपकी वेबसाइट www.caneup.in का पेज खुल चुका है यहां तक तो बहुत सारे किसान भाई आंकड़े देख लेते हैं ,यहां पर जैसा कि आंकड़े देखने के लिए आप लोग जिले का नाम, अपनी चीनी मिल का नाम ,अपने गांव का नाम, कृषक का नाम, यह चार जानकारी देकर आप अपने आंकड़े देख सकते हैं । STEP-1) सबसे पहले गन्ना किसान भाई विभागीय वेबसाइट पर जाएं वहां पर उनको आंकड़े देखने पर जाना है , अब आप की वेबसाइट खुल चुकी है। इसमे आप ऊपर देख सकते है आप का सट्टा का विवरण खुलने के बाद कुछ इस प्रकार का दिखेगा । STEP-2) अब आपको दाय तरफ दिख रहे घोषणा पत्र का बॉक्स जो की लाल रंग का उसमे क्लिक करे । STEP-3) अब आपका पेज कुछ इस तरह खुलेगा ,जहां पर किसान खुद को वेरीफाई करने के लिए किसान भाई अपना बैंक / आधार के आखिरी 4 अंक व मोबाइल नंबर डाल कर वेरीफ़ाई करेगे । यहां पर आपको अपने अकाउंट को ऑथेंटिकेट करना है ,खतौनी जमा करने के ऑप्शन खुल जाएंगे STEP-4) अब अपने जमीन के कागज वाले ऑप्शन में जाकर सारी जमीन का विवरण भर दें ,। जिस पर आप खसरा नंबर, गाटा ( एक गाटा एक बार में) और उसी गाटे का क्षेत्रफल ,उसका शेयर परसेंट, फिर शेयर एरिया अपने आप आ जाएगा उसके बाद उस गाटा में जितना गन्ना हो, उसका क्षेत्रफ़ल भर दे ,गन्ना प्रजाति , पेडी या पौधा शरद का चयन करके ऐड डिटेल कर दें (आपको अगर ज्यादा खतौनी है तभी करना है) नहीं तो Proceed कर दें। STEP-5) जमा करने यानि Submit करने के बाद आपकी खतौनी का विवरण इस प्रकार दिखेगा अब आप का घोषणा पत्र ऑनलाइन जमा हो चुका है आप इसका प्रिंट निकाल कर सुरक्षित कर लें किसान भाइयों और आप सभी को कोई समस्या हो तो आप कमेंट जरूर करें आप का समाधान मेरे द्वारा किया जाएगा गन्ना सट्टा 2024-25 (Online Ganna Satta) बनवाए जाने कैसे पढे पूरा लेख >> CLICK KARE
गन्ना सट्टा 2024-25 (Online Ganna Satta) बनवाए
How can register my name to sell my sugarcane crop to a mill? अनलाइन गन्ना सट्टा 2024-25 (Online Ganna Satta) घर बैठे बनवाए जाने कैसे पढे पूरा हमारा ये लेख गन्ना किसान भाइयों के लिए खुशखबरी अब उत्तर प्रदेश के किसान भाई अपना गन्ना सट्टा (Online Ganna Satta)अनलाइन बनवा सकते है । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लाई गई इस योजना से हमारे गन्ना किसान भाइयों को काफी सहूलियत मिलेगी इससे किसान भाइयों का पैसा,समय,खतौनी का खर्च और सोसाइटी चीनी मिल दौड़ने,भागने से मुक्ति मिलेगी ।एक बार ऑफिस जाकर सिर्फ पेपर जमा करने होते है ,और आपका सट्टा ऑनलाइन दिखने लगता है । कैसे Online Ganna Satta बनाये जानते है इस लेख मे चरण 1 – सबसे पहले जाना है विभागीय वेबसाईट – https://www.caneup.in/FrmGrwMem.aspx उसके बाद आपका अनलाइन न्यू मेम्बरशिप फॉर्म खुल जाएगा जहा पर आप नीचे दी गयी जानकारी के अनुसार उसको भर ले तो देखते है चरण 2 फॉर्म कैसे भरना है । चरण 2- अपना जिला ,सोसाइटी ,फ़ैक्टरी ,गाँव का चयन कर ले । चरण 3- अब आप अपना नाम ,पिता का नाम , मोबाइल नंबर ,कुल खेती योग्य भूमि का विवरण चरण 4 – अब आपके पास गन्ने का पौधा जोकि शरद या बसंत का (अगेती / सामान्य )हो सकता है उसका विवरण डाल दे । चरण 5- अब आपको अपनी पढ़ाई ,जाति ,लिंग ,उम्र की जानकारी देनी है । चरण 6 -यहा पे आपको अपनी बैंक अकाउंट का विवरणदेना है , कृपया वही बैंक खाता दे जिसमे गन्ने का भुगतान लेना है उसको दर्ज करे । चरण 7 – सबसे महत्वपूर्ण ये चरण है जहा पे आपको यानि किसान का फोटो अपलोड होगा ,फिर उसके बैंक अकाउंट का पासबुक अपलोड करिए , अब किसान के जितनी भी जमीन के कागज है यानि खतौनी अपलोड करे , उसके बाद किसान की कोई भी फोटो आई.डी. कार्ड अपलोड करे । चरण 8 – अब किसान भाई घोषणा पत्र अपने हाथ से भरकर किसान अपलोड करे फिर अपना Mode-9/18/36/54 और आपूर्ति केंद्र- Centre/Gate सेलेक्ट करके फॉर्म को जमा करे । उसके बाद किसान भाई अपने गन्ना पर्यवेक्षक/समिति/परिषद से संपर्क करे जहा पर अपने कागज/फीस जमा कर दे । अब आपका काम खत्म ,आपका सट्टा बनते ही आप का नामे आपके गाँव की लिस्ट मे आ जाएगा जहा से चेक कर सकते है ,नहीं बनने की दसा मे आप अपनी सोसाइटी मे संपर्क करे । किसान भाइयो अगर आपको किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही तो नीचे कमेंट जरूर करे । धन्यवाद । जय जवान जय किसान
Ganna Vibhag Mai DBT kaise link kare
Ganna Vibhag Mai DBT kaise link kare इस पोस्ट Ganna Vibhag Mai DBT मेंआप सभी को गन्ना विभाग द्वारा की जाने वाली DBT हेतु किसान पंजीकरण को गन्ना विभाग में कैसे लिंक करे ,उसका लिंक दिया गया है, जहा पर क्लिक कर पंजीकरण किया जा सकता है लिंक पर क्लिक करे >>>> https://upagriculture.com/ganna_add_item.aspx किसान भाइयों और आप सभी को कोई समस्या हो तो आप कमेंट जरूर करें आप का समाधान मेरे द्वारा किया जाएगा। जो किसान भाई अपना किसान पंजीकरण जानना चाहता है वो निचे दिए गए लिंक पर जाकर अपना पंजीकरण नंबर मांगी गयी सूचना के आधार पर अपना पंजीकरण निकल सकता है। किसान पंजीकरण जानने के लिए क्लिक करे <<<kisan panjikaran khoje>>>
kisan panjikaran khoje
kisan panjikaran khoje ( किसान पंजीकरण खोज ) उत्तर प्रदेश सरकार ने kisan panjikaran khoje किसानों के लिए Upagriculture पर सारी योजनाओ की जानकारी दे रखी है । उत्तर प्रदेश के किसान इसके माध्यम से अपना किसान पंजीकरण kisan panjikaran khoje और कई ढेर सारी योजना आवेदन कर सरकार की योजना का लाभ उठा सकते हैं,Upagriculture का उपयोग आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने, नई योजना में बदलाव की जांच करने, लाभार्थियों की सूची देखें और अनुदान स्थिति की जांच करने के लिए भी किया जा सकता है। यूपी कृषि पोर्टल https://agriculture.up.gov.in/ किसान भाइयों के लिए एक शानदार संसाधन है। किसान पंजीकरण खोज उत्तर प्रदेश के किसान हेतु कैसे जाने पूरा तरीका किसान भाई अपना पुराना kisan panjikaran khoje ( किसान पंजीकरण खोज ) कैसे खोजे सभी किसान भाई जो अनुदान लेना चाहते है मगर उनका किसान पंजीकरण न मिल पाने से उनको समस्या होती है ,उनके लिए मै आज अपने लेख मे बताया है , किस प्रकार वो अपना किसान पंजीकरण खोज सकते है सभी किसान भाई हमारा लेख जरूर पढ़े ताकि जान सके की वो किसा तरह अपना पंजीकरण खोज सकते है | दिये गए लिंक से जाकर वो डायरेक्ट अपना पंजीकरण खोज सकते है। आप सब किसान भाइयों की मदद के लिए नीचे चित्र के माध्यम से समझने का प्रयास किया आप उसी अनुसार चले ताकि जल्द अपना किसान पंजीकरण संख्या ढूंढ सके । Step 1 – सबसे पहले upagriculture की वेबसाईट पर जाकर अपना पंजीकरण नंबर जाने पर क्लिक करे । Step 2 – अब आप पहले लिंक अपना पंजीकरण नंबर जाने पर क्लिक करे । Step 3-अब किसान भाई अपना किसान पंजीकरण मोबाइल नंबर ,अस्थाई पंजीकरण ,बैंक खाता संख्या की मदद से वो अपना किसान पंजीकरण खोज ले। Step-4 इतना करने के बाद उनका किसान पंजीकरण संख्या पूरे विवरण सहित आ जाएगा । ये लिंक सिर्फ उत्तर प्रदेश के किसानो के लिए है, अपना पंजीकरण चेक करे >>>>>> UPAgriculture DBT Agriculture Bihar पंजीकरण जाने >>>>>>>> DBT Bihar Status and Registration at dbtagriculture.bihar.gov.in कैसे ले अनुदान जाने पूरा तरीका
Dbt Agriculture Bihar
Dbt Agriculture Bihar किसान भाई जाने नया पंजीकरण करे Dbt Agriculture Bihar बिहार के सभी किसान जो सरकार द्वारा चलाई जाने वाली कृषि से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें बिहार किसान रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर आवेदन करवाना होगा। हम आपको इस लेख के माध्यम से Bihar किसान DBT रजिस्ट्रेशन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे हैं। नया Dbt Agriculture Bihar कैसे रजिस्ट्रेशन करे । इसके लाभ, उद्देश्य, विशेषताएं, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन स्थिति आदि। दोस्तो आप Bihar Kisan Registration से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप से निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े। * बिहार किसान पंजीकरण क्या है * Bihar Kisan Registration एक ऑनलाइन प्रक्रिया है जिसके माध्यम से बिहार के किसान केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कृषि योजनाओं और लाभों के लिए पात्र बन सकते हैं ।इस पंजीकरण के माध्यम से, किसान प्रति वर्ष ₹ 6,000 की राशि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि( PM- KISAN) योजना के तहत प्राप्त कर सकते हैं । इसके अलावा, उन्हें अन्य कृषि योजनाओं जैसे कि ** पंजीकरण के लिए पात्रता ** बिहार किसान पंजीकरण के लिए पात्र होने के लिए, किसान को निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होगा ** पंजीकरण प्रक्रिया ** Bihar Kisan Registration एक ऑनलाइन प्रक्रिया है जिसे बिहार कृषि विभाग की वेबसाइट से कर सकते है । पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेजों में शामिल हैं बिहार किसान पंजीकरण एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जो बिहार के किसानों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कृषि योजनाओं और लाभों के लिए पात्र बनाती है । इस पंजीकरण के माध्यम से, किसान अपनी कृषि आय को बढ़ाने और अपने जीवन स्तर को बेहतर बनाने में सक्षम होते हैं । यहां कुछ अतिरिक्त जानकारी दी गई है जो बिहार किसान पंजीकरण के लिए उपयोगी हो सकती है क्लिक करे बिहार कृषि विभाग की वेबसाईट पर https://dbtagriculture.bihar.gov.in Bihar Kisan Panjikaran jane kaise >>>>>>>> Click करे
Pm Kisan Samman Nidhi Nahi A Rahi hai kya kare
Pm Kisan Samman Nidhi 2000 क्यू नहीं आ रही है क्या करे ? Pm Kisan की किस्त क्यों नहीं आ रही है? Pm Kisan Samman Nidhi Nahi A Rahi hai kya kare इस पोस्ट मे आप को प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना मे आने वाली समस्याओ का समाधान बताया गया है कि Pm Kisan Samman Nidhi क्यू नहीं आ रही है क्या करे ? जिनका निराकरण आप आसानी से इस लेख को पढ़ कर सकते है ,अगर आप को किसी भी प्रकार की PMKISAN से संबंधित जानकारी चाहिए तो आप नीचे कमेन्ट कर सकते है । Pm kisan samman nidhi क्या है ? ,जाने कैसे करे आवेदन क्रम संख्या कृषक की समस्या समाधान 1 ऐसे कृषक जिनकी किस्त मे stop payment लगा है तथा correction is pending at state है । ऐसे कृषक प्रार्थना पत्र ,आधार ,खतौनी व बैंक पासबुक प्राप्त कर पात्रता का सत्यापन करा कर तहसीलदार नामित लिपिक को उपलब्ध करवाए 2 ऐसे कृषक जिनका योजना मे दो बार पंजीकरण है। ऐसे लोगो का एक पंजीकरण डिलीट किया जाएगा 3 ऐसे कृषक जिनको किस्तों का लाभ मिलने के उपरांत त्रुटिवश मृतक /अपात्र हो गए है । ऐसे कृषक प्रार्थना पत्र ,आधार ,खतौनी व बैंक पासबुक प्राप्त कर पात्रता का सत्यापन करा कर तहसीलदार नामित लिपिक को उपलब्ध करवाए ,मृतक की दसा मे सछम स्तर से जारी जीवित प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा । 4 ऐसे कृषक जिनका भूलेख bhulekh अंकन (Land seeding ) नहीं हुआ है । ऐसे कृषको के आधार ,खतौनी को पात्रता की तहसीलदार से सत्यापन होगा 5 ऐसे कृषक जिनका डाटा PFMS रिजेक्ट है /UDI Never Enable for DBT है ऐसे कृषक अपने बैंक खाते मे अपने आधार की सीडिंग NPCI मे करवाये अथवा सबसे बढ़िया रहेगा वो अपना खाता INDIAN POST PAYMENT बैंक मे खुलवाए। 6 ऐसे कृषक जिनकी Ekyc नहीं है ? कृषक द्वारा EKYC जनसेवा केंद्र पर जाकर PMKISAN पोर्टल पर करवानी होगी । 7 नए पंजीकरण करवाना है कृषक द्वारा किसी जनसेवा केंद्र पर जाकर आधार,खतौनी व आधार से लिंक मोबाइल नंबर से अपना आवेदन कराएगे जिसमे एक दाम साफ सुथरा खतौनी अपलोड होगी । pmkisan के प्रचार प्रसार के लिए सरकार द्वारा अच्छे प्रयास किए जा रहे है ताकि अधिक से अधिक लोगो को इस योजना का लाभ मिल सके और अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी कृषि गोदाम प्रभारी व कृषि विभाग मे भी आप उचित सलाह ले सकते है। pm kisan status check kaise>>>>>check kare pm kisan samman nidhi
Pm Kisan Samman Nidhi क्या है,जाने
Pm Kisan Samman Nidhi,किसानों के लिए वरदान प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है जिसे 24 फरवरी, 2019 को भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया था। इस योजना में देश भर के सभी छोटे और सीमांत किसानों को 6,000 रुपये सहायता दी जा रही है । पात्रता क्या है ? किसान भारतीय नागरिक होना चाहिए और उसके पास दो हेक्टेयर तक जमीन होनी चाहिए या उस पर खेती करनी चाहिए। वह किसी अन्य पेंशन योजना का सदस्य नहीं होना चाहिए। पीएम-किसान योजना किसानों को ₹6,000 प्रति वर्ष प्रदान करती है, जो DBT द्वारा सीधे उनके बैंक खाते में जमा होती है। यह योजना सभी छोटे और सीमांत किसानों के लिए है। Pm kisan samman nidhi योजना के लिए आवेदन कैसे करें पीएम-किसान योजना के लिए आवेदन करने के लिए, एक किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan पर जा सकता है या निकटतम कृषि विभाग कार्यालय से संपर्क कर सकता है। आवेदन पत्र ऑनलाइन भरा जा सकता है। आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज भारतीय किसानों पर इस योजना का प्रभाव पीएम-किसान योजना का किसानों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। इस योजना ने किसानों की आय में सुधार करने में मदद की है और खेती मे तनाव के प्रति उनकी समस्यों को कम करने में भी मदद की है। इस योजना ने कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने में भी मदद की है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास में योगदान दिया है। किसानों को समर्थन देने के लिए सरकार द्वारा पीएम-किसान योजना एक प्रमुख पहल है। यह योजना बहुत सफल रही है और इसका किसानों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। आने वाले वर्षों में भी इस योजना से किसानों को लाभ मिलने की उम्मीद है। अन्य जानकारी किसानों को समर्थन देने और कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए पीएम-किसान योजना सरकार द्वारा उठाया गया एक बड़ा कदम है। इस योजना से किसानों के जीवन और ग्रामीण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है। जाने :Pm kisan samman nidhi 2000 क्यू नहीं आ रही है क्या करे? pm kisan.gov.in >>>>>click for registration