pm kisan samman nidhi

pm kisan samman nidhi 2000 क्यू नहीं आ रही है क्या करे

pm kisan samman nidhi क्यू नहीं आ रही है क्या करे

 

पीएम किसान की किस्त क्यों नहीं आ रही है?

 

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना मे आने वाली समस्याओ का समाधान बताया गया है कि  pm kisan samman nidhi क्यू नहीं आ रही है क्या करे ? जिनका निराकरण आप आसानी से इस लेख को पढ़ कर  सकते है ,अगर आप को किसी भी प्रकार की PMKISAN से  संबंधित जानकारी चाहिए तो आप नीचे कमेन्ट कर सकते है ।

pm kisan samman nidhi क्या है ? ,जाने कैसे करे आवेदन

 

pm kisan samman nidhi

क्रम संख्या  कृषक की समस्या  समाधान 
1 ऐसे कृषक जिनकी किस्त मे stop payment लगा है तथा correction is pending at state है । ऐसे कृषक  प्रार्थना पत्र  ,आधार ,खतौनी व बैंक पासबुक प्राप्त कर  पात्रता का सत्यापन करा कर तहसीलदार  नामित लिपिक को उपलब्ध करवाए
2 ऐसे कृषक जिनका योजना मे दो बार पंजीकरण है। ऐसे लोगो का एक पंजीकरण डिलीट किया जाएगा
3 ऐसे कृषक जिनको किस्तों का लाभ मिलने के उपरांत त्रुटिवश मृतक /अपात्र हो गए है । ऐसे कृषक प्रार्थना पत्र ,आधार ,खतौनी व बैंक पासबुक प्राप्त कर  पात्रता का सत्यापन करा कर तहसीलदार  नामित लिपिक को उपलब्ध करवाए ,मृतक की  दसा मे सछम स्तर से जारी जीवित प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा ।
4 ऐसे कृषक जिनका भूलेख bhulekh अंकन (Land seeding ) नहीं हुआ है । ऐसे कृषको के आधार ,खतौनी को पात्रता की तहसीलदार से सत्यापन  होगा
5 ऐसे कृषक जिनका डाटा PFMS रिजेक्ट है /UDI Never Enable  for  DBT  है ऐसे कृषक अपने बैंक खाते मे अपने आधार की सीडिंग NPCI  मे करवाये अथवा सबसे बढ़िया रहेगा वो  अपना खाता INDIAN POST PAYMENT बैंक मे खुलवाए।
6 ऐसे कृषक जिनकी Ekyc नहीं है ? कृषक द्वारा EKYC जनसेवा केंद्र पर जाकर PMKISAN पोर्टल पर करवानी होगी ।
7 नए पंजीकरण करवाना है कृषक द्वारा किसी जनसेवा केंद्र पर जाकर आधार,खतौनी व आधार से लिंक मोबाइल नंबर से अपना आवेदन  कराएगे जिसमे एक दाम साफ सुथरा खतौनी अपलोड होगी ।

pmkisan के प्रचार प्रसार के लिए सरकार द्वारा अच्छे प्रयास किए जा रहे है ताकि अधिक से अधिक लोगो को इस योजना का लाभ मिल सके और अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी कृषि  गोदाम प्रभारी व कृषि विभाग मे भी आप उचित सलाह ले सकते है।

 

 

pm kisan status check kaise>>>>>check kare

 

pm kisan samman nidhi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top