Top Best Agriculture Current Affair August-2024
- 11 अगस्त 2024 को पूसा, नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा खेत और बागवानी फसलों की (खेत की फसलें (69) बागवानी फसलें (40))109 किस्मों का विवरण जारी किया गया।
- जैविक खेती करने वाले किसानों को वित्तीय सहायता – सरकार “धरती माता के पुनरुद्धार, जागरूकता, पोषण और सुधार के लिए प्रधानमंत्री कार्यक्रम (पीएम-प्रणाम)” के तहत जैविक और प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए राज्यों को उर्वरक सब्सिडी की बचत का 50% तक प्रोत्साहन देगी। इसका उद्देश्य मृदा स्वास्थ्य, उर्वरता और सतत उत्पादकता में सुधार करना है।
- भारत सरकार की विभिन्न योजनाएं/कार्यक्रम उत्पादन में वृद्धि, लाभकारी उपज और किसानों को आय बढ़ाने में सहायता प्रदान करके किसानों के कल्याण हेतु शुरू किये गए हैं, जिनमें शामिल हैं:
- पीएम किसान के माध्यम से किसानों की आमदनी में सहायता
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई)
- कृषि क्षेत्र के लिए संस्थागत ऋण
- उत्पादन लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) तय करना
- देश में जैविक खेती को बढ़ावा देना
- प्रति बूंद अधिक फसल
- सूक्ष्म सिंचाई निधि
- किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को बढ़ावा देना
- राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन (एनबीएचएम)
- कृषि यांत्रीकीकरण
- किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराना
- राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-एनएएम) विस्तार प्लेटफार्म की स्थापना
- खाद्य तेलों के लिए राष्ट्रीय मिशन – ऑयल पाम (एनएमईओ-ओपी) का शुभारंभ
- कृषि अवसंरचना निधि (एआईएफ)
- कृषि उपज लॉजिटिक्स में सुधार, किसान रेल की शुरूआत।
- बागवानी के एकीकृत विकास के लिए मिशन (एमआईडीएच) – क्लस्टर विकास कार्यक्रम
- कृषि और संबद्ध क्षेत्र में स्टार्ट-अप इको सिस्टम का निर्माण
- खेतीबाड़ी तथा उससे संबद्ध कृषि-वस्तुओं के निर्यात में उपलब्धि
- देश में अबतक 8875 किसान उत्पादक संगठन पंजीकृत हुए है ।
हमारे अन्य लेख पढे : पपीता की खेती करने पर बिहार सरकार दे रही 45 हजार रुपये